b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>

सोमवार, 9 नवंबर 2015

#bihar,#election,and #modi

http://www.jantakareporter.com/wp-content/uploads/2015/08/nitish.jpgबिहार के जनादेश ने यह साफ़ संकेत दिए है की भारत में प्रजातन्त्र ,धर्मनिरपेक्छता ,और आरछण ,की जडें बहुत मजबूत है। जनता ने महंगाई पर अंकुश  न लगा पाने ,के लिए मोदी सरकार को दोषी माना है ,और उसके खिलाफ अपना मत दिया है। राजनेताओ ने राष्ट्रीय मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर अनर्गल व्यक्तवय देना भी हार का एक कारण है। संघ प्रमुख का आरछण पर दिए बयान ने आग में घी डालने का काम किया ,पिछली सरकारों ने आरछण को  मधु मक्खियों का छत्ता बोल कर इसे हाथ नहीं लगाना चाहा था, इस सरकार के मार्गदर्शक, संघ ने बयानबाजी कर गलती कर दी.सर्व विदित है की बिहार के चुनाव जाँत  पात के आधार पर ही आज तक होते आये है। बिहार की जनता  मूड समझ पाने में मोदी सरकार नाकाम रही है।इस चुनाव ने ये साबित कर दिया है की जनता को मतलब सार्थक मुद्दों से है वो मूल्यांकन करना भली भांति जानती है. 

कोई टिप्पणी नहीं :