b:if cond='data:blog.metaDescription != ""'>

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

#BHARAT-NEPAL RELATION

भारत नेपाल मैत्री सम्बन्ध का इतिहास बहुत पुराना   है। मोदी सरकार ने नेपाल की आपदा में बढ़- चढ़ कर आर्थिक सहायता पहुंचाई ,चीन ने भी नेपाल के पुनर्निर्माण  सराहनीय मदद की,जिससे दोनों देशो के रिश्ते प्रगाढ़ हुवे,नेपाली और चीनी जनता के मध्य सहयोग बढ़ा,शायद यही से नेपाल -भारत के रिश्ते में कडुवाहटशुरू हुई। चीन की ओऱ नेपाल का  ज्यादा उदार होना स्वाभाविक है कि भारत  नागुवार होगा। हिन्दुस्तान का नेपाल के साथ सांस्कृतिक संबंध है. विश्व का एक मात्र हिन्दू राष्ट्र होने का अस्तित्व मिटता देख,भारत बेचैन है  साथ ही ही नेपाल के तराई छेत्रो के मधेसिओ की हित की चिंता है जो संविधान में अपना प्रतिनिधित्व की की मांग लगातार कर रहे है,जिनका भारत समर्थन करता उम्मीद है उनकी ज़ायज़ मांगें सरकार मान लेगी और भारत -नेपाल के रिश्ते पहले जैसे सामान्य हो जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं :