एक बार फिर भारत-पाक वार्ता सियासत की भेंट चढ़ गई.सुनकर घोर निराशा हुई अब इस बात की चर्चा मीडिया में जोरों पर है कि दोषी कौन है भारत या पाकिस्तान.अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका ने वार्ता विफल होने पर चिंता व्यक्त की है बहरहाल बार्डर के दोनों ओर बसे गांव के नागरिक इस विषय को लेकर चिंतित है फिर एक बार गांव खाली करना पड़े . अपने पशु और खेती को छोड़कर जाने गम आम आदमी ही समझ सकता है राजनेता नही.
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें